रहरा में पुलिस की धमकी से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। दरोगा ने फोन करके उसके बेटे से कहा- एक घंटे के भीतर पिता को थाने भेजो, वरना गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देंगे। अगर बचाना है तो उन्हें थाने भेज दो, नहीं तो जान नहीं बचेगी। किसान के बेटे ने खेत जाकर पिता को पूरी बात बताई, फिर वापस घर आ गया। इसके करीब एक घंटे बाद किसान ने खेत में पेड़ से लटक कर जान।