यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे गुढ़ क्षेत्र के किसान।बर्बाद होने की कगार पर पहुंची फसले,उत्पादन में 30 से 40% की कमी।खाद के लिए रात्रि 9 से लाडली बहने एवं किसान लगाते है लाइन।सरकार के वादे कागजों तक सीमित, अधिकारियों में अफ़सरशाही हॉबी।प्रदेश से लेकर सभी जिलो में खाद की किल्लत मची हुई है।