पिड़ावा थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम करीब 5 बजे जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि पिड़ावा थाना पुलिस ने अवैध कार्यों की चेकिंग के दौरान दांता तिराहे से खेड़ी निवासी सरदार सिंह को अवैध देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज किया है।