आज रविवार 10 बजे इंद्री के गांव गढ़ी जाटान में आज भगवान जहावीर गोगा जी व भगवान गोरख नाथ जी की मूर्तियों की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। इस मौके पर पवित्र हवन यज्ञ किया गया जिसमें गांव के सरंपच रविन्द्र शर्मा सहित काफी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया।