भभुआ थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगह से मारपीट व शराब में दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने 1 बजे बताया कि भभुआ वार्ड 19 निवासी मनोज पांडेय के पुत्र पंकज पांडेय मारपीट के वारंटी बताया गया है। जबकि दूसरा थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी श्रीराम पांडेय शराब मामले का वारंटी बताया गया है। न्यायिक हिरासत भेजा गया है।