गगरेट क्षेत्र की युवती ने फौजी युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। महिला थाना ऊना ने शिकायत पर उधमपुर में दबिश दी। आरोपी जवान यूनिट से बाहर है, लेकिन सेना ने तीन दिन में पुलिस के सुपुर्द करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी के गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिए गए हैं।