अटरू थाना मुख्यालय के जेलकोलोनी स्थित शनिधाम मन्दिर की गली में बीती रात्रि चोरों ने फिर एक घर को निशाना बनाया है।जानकारी के अनुसार रामबिलास एरवाल के मकान के पिछवाड़े से चोरों ने घुसकर लगभग 2 किलो चाँदी के जेवर चुरा लिए।जिसपर अटरू पुलिस ने पहुंचकर तहकीकात की है।बतादे आपको कि गत 18 अगस्त की रात्रि में भी इस चोर गिरोह ने गायत्रीनगर बालकिशन के घर चोरी की थी