थाना क्षेत्र के मंजरकाेला गांव में शनिवार की दाेपहर करीब 2 बजे काे नल से पानी लेने काे लेकर एक व्यक्ति काे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी मंजरकाेला गांव निवासी अशाेक यादव ने बताया कि पानी लेने के लिए गांव के नल के पास गए थे। जहां पूर्व के विवाद काे लेकर बंटी लैया ने गाली गलाैज करना शुरू कर दिया।