पांगणा के पूर्वोतर मे ऊंचे शिखर पर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर छतरी धार (कनेज) में प्रतिष्ठित कंगोत्री देवी का मंदिर स्थापित है। कजैसे ही कंगोत्री माता की छत पर "आकाश पूजा" शुरू हुई सभी श्रद्धालुओ ने खड़े होकर कंगोत्री माता के जयकारो से वादियो को गुंजायमान कर दिया। वहीं बुधवार को मंदिर कमेटी के कारदार सोम कृष्ण ने बताया कि हजारो की तादाद मे भंडारा भी चखा।