हथिगवां पुलिस ने अपहृत किशोर रवि पटेल उर्फ सौरभ की हत्या का शनिवार शाम 6 बजे खुलासा किया है।एसपी।डॉ अनिल कुमार ने बताया की एक नाबालिग बालक व रिंकू उर्फ बड़कऊ को होलागढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने रंजिश में नहर किनारे डंडे से वारकर हत्या कर शव फेंका था, फिरौती भी मांगी थी।