अटरू थाना मुख्यालय पर फरियादी ने की पत्नी व बच्ची ने उपस्थित होकर रिपोर्ट कराई कि गुरुवार आज रात्रि को घर सो रहे थे। जब नींद खुली तो बगल में सो रही 14 वर्षीय बच्ची गायब मिली,जिसपर आसपास तलाश किया तो बच्ची के साथ नईम पुत्र कदीर मुसलमान गलत काम करता दिखा जो इन्हें देखकर भाग गया। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।