नवल सागर तालाब में लगातार हो रही पानी की आवक के मध्य नजर नगर परिषद द्वारा शहर में मुनादी कराकर नवल सागर से नागदी बाजार में पानी की निकासी की गई। जिसके चलते नागदी में अत्यधिक पानी आ जाने से नागदी बाजार सदर बाजार ठठेरा बाजार में व्यापारियों को दुकान बंद कर घर जाना पड़ा तथा व्यापार ठप हो गया।