शिक्षा विभाग के तत्वावधान में कला उत्सव के तहत जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार की शाम 5 बजे तक चला। जहां सभी विकासखंड से पहुंचे विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत, मुर्तिकला, तबला सहित अन्य वाद्य यंत्र आदि की प्रस्तुति दी। यहां से विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।