कुलपहाड़ नगर से सटे ग्रामीण ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुड़ों (छोटे टोलों) – जैसे वृंदावन खुड़ा, मटोध खुड़ा, धनीराम खुड़ा, मोहन सिंह खुड़ा और खूब सिंह खुड़ा – आजादी के दशकों बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बरसात के मौसम में इन गांवों में पहुंचना मुश्किल ही नहीं, कई बार नामुमकिन हो जाता है।लोगों ने मीडिया से बात करते हुए आप बीती सुनाई।