आगर शहर के रहने वाले 37 वर्षीय राजेश ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन तत्काल उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर उपचार शुरू किया। जानकारी के अनुसार, राजेश ने रविवार रात 10 बजे शराब का सेवन करने के बाद अज्ञात कारणों से जहर खा गया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन घबराकर जिला अस्पताल पहुंचे।