फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में भोलेपुर अंडरपास में एक युवक का शव पुलिस को पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त गांव धन्सुआ निवासी 40 वर्षीय अजय कश्यप के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मामा दिनेश कुमार ने बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे पोस्टमार्टम हाउस में बताया अजय की 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है।