नेपानगर स्टेशन रोड पर दो दिन से गिट्टी-मुरुम का ढेर राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पाइपलाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत अधूरी छोड़ दी गई, जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत की, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल ने बताया कि इंजीनियर को ढेर व्यवस्थित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इंजीनियर प्रकाश बड़वाहे ने भरोसा दिलाया ।