जिले के कई गांवो में अतिवृष्टि बारिश से कई गरीब लोगों के कच्चे घर आशियाना ढह गए गनीमत रही कि किसी की जन हानि नहीं हुई, लेकिन लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पाडलिया गाँव के अंजीश शर्मा , जयप्रकाश शर्मा,रामदयाल मेघवाल, नाथूलाल मेहरा, रामदयाल मेहरा, विधवा महिला नंदू बाई मेहरा, सहित कई लोगों के कच्चे मकानों की दीवारें गिर गईं।