दतिया के महुआ गांव में गुरुवार को जमीन के कमीशन विवाद को लेकर एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पर हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने उन पर गोली चलाई और बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात्रि में 02 बजे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।