एनएच-44 हाइवे पर बड़ौनी तिराहे के पास बुधवार सुबह पांच गौवंश की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गौसेवक आक्रोशित हो गए और सुबह करीब साढ़े आठ बजे हाईवे पर जाम लगा दिया। अचानक लगे जाम से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही एडीएम संतोष तिवारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।