चूरू के दुधवाखारा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बड़ी राहत दिलाई है। दुधवाखारा थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को मर्चेंट नेवी का अधिकारी बताकर ऑनलाइन ठगी की वारदात की थी, जिसमें दूधवाखारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति को 57835 रुपए की राशि रिफंड करवाई है।