सोमवार सुबह 6 बजे करीब भीमगोड़ा में रेलवे टनल के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। रेलवे के दिन भर चले युद्धस्तर पर अभियान के बाद आखिरकार शाम 5 बजे तक सारा मलबा हटाकर रेलवे ट्रैक खोला गया। जिसके बाद देहरादून और ऋषिकेश के लिए रेल यातायात बहाल हो सका। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि फिलहाल सावधानी से ट्रेनों को यहां से गुजारा जा रहा है।