आदमपुर क्षेत्र में रूपा नांगल में मंगलवार सुबह एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। 40 वर्षीय जगतवीर पुत्र बलवंत सिंह अपने घर पर पशुओं के लिए कुट्टी मशीन से चारा काट रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जगतवीर के परिवार में दो पत्नियां माया और नीरज हैं।