सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभागबके द्वारा 5 करोड़ की लगता से बनवाई गई 7 सीसी सड़को का सदर विधायक से सरिता भदौरिया ने बुधवार को 12 बजे विधि विधान से भूमि पूजन के फीता काटकर उद्घाटन कर जनता को समर्पित की। इन सड़कों में आवास विकास कॉलोनी, कचोरा घाट, प्रतापनेर, भोगीपुर, उदी खटखटा बाबा मंदिर, अश्वा, अजब सिंह मार्ग शामिल है।