सोमवार को थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर में चामुंडा देवी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चामुंडा देवी मंदिर पर पूजा आराधना व हवन का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित पदमदत्त ने हवन का आयोजन किया । बाद में सभी ग्रामीण एक जूट होकर खीर प्रसाद का वितरण करते हैं। और बड़े प्रेम से कतार में बैठकर खीर प्रसाद ग्रहण करते हैं।