बंजरिया में यूरिया की किल्लत दूर करने के लिए बीजेपी नेता दीपक सिंह स्थानीय सांसद व डीएम से बात करेंगे। उक्त जानकारी उन्होंने शनिवार शाम 5 बजे दी। कहा कि अजगरी में 3 हजार किसान है। उनके लिए 100 बोरा यूरिया आबंटित किया गया है। यह तो ऊंट के मूंह में जीरा के बराबर है। दुकानदार भी असमंजस में है किसे यूरिया दे किसे नही दें। अधिकारी को किसानों की समस्या दूर करनी।