आज बुधवार को 5:23 के आसपास विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा ने जानकारी देते हुए कहा। रोहडू विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश की चलते कई सडके लैंडसाइड से धस चुकी है। वहीं आज लम्भाखाटल बखीरना पुल में हुई बारिश से नुकसान का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द सड़कों को खोला जाए। ताकि बागवानो को दिक्क़तो का सामना न करना पड़े।