नोहर पुलिस थाना मे न्यायालय के आदेश पर दो नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज अंजना पत्नी लीछीराम पुत्री विशनाराम जाति नायक निवासी ललानिया हाल निवासी भंगुली न्यायालय मे पेश इस्तगासे मे बताया कि लीछीराम पुत्र काशीराम व काशीराम पुत्र निकुरम निवासी ललानिया ने परिवादिया को दहेज के लिए तंग व परेशान किया साथ ही मारपीट की पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है