पथरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलट गया। घटना इक्कड़ मार्ग पर पथरी पुल के पास की है। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को काफी मशक्कत से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा है। मौके पर क्रेन मंगाकर मार्ग से ट्रक हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।