जलेसर के नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे बाबा अजमेरी के बाग में महताब अली शाह के उर्स का शुभारंभ सिटी इंचार्ज जयवीर सिंह एवं कांग्रेस नेता संजू रजा ने रविवार शाम को संयुक्त रूप से कियाकांग्रेस नेता संजू रजा ने बताया कि महताब अली शाह का उर्फ प्रत्येक वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाता है और उसके दौरान कव्वालियों के साथ अन्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।