शहर के चौक घंटाघर पर ऐतिहासिक भरत मिलाप में भगवान श्रीराम ने भरत को और शत्रुघ्न ने लक्ष्मण को गले लगाया तो उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी दीपक भूकर ने रविवार सुबह 7:00 राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की आरती उतारी। लाखों की भीड़ “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठी। अधिकारियों ने जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।