फतुहा का स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने फतुहा के मौजीपुर गांव में लाखों रुपए से बने पीसीसी पथ का उद्घाटन किया है। शिलापट से पर्दा हटाकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया है। इसके बाद विधायक ने फतुहा हाई स्कूल पहुंचकर बना रहे चबूतरा और ट्रैक का भी निरीक्षण किया है। मौके पर बदलते राजनीतिक परिवेश पर भी चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव तय है।