लीलापुर थाना क्षेत्र में लखपेड़ा बाग के सामने शुक्रवार शाम 6 बजे एक स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी घायल लालगंज इलाके के बेनीपुर रानीगंज कैथौला के निवासी बताए जा रहे हैं।