जिले के रामगढ़वा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर समीर चौधरी, पिता- राकेश चौधरी, साकिन- ठोड़ी नेपाल को 01 मोटरसाइकिल के साथ लगभग 11किलो (गांजा जैसा) मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 12:58 बजे दिया गया।