जहानाबाद जिले के जाने-माने समाजसेवी ललित शंकर की बाइक चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं इसकी सूचना ललित शंकर के द्वारा नगर थाने में भी की गई और एफआईआर भी दर्ज कराई गई। FIR करने के बाद ललित शंकर ने मीडिया से बात भी की। जहां की उन्होंने पूरे घटना के संबंध में जानकारी दी साथ ही पुलिसया कार्यशाली पर भी सवाल उठाए।