रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा हाई स्कूल के समीप दुल्हन की गाड़ी जाते देख कुछ मनचले युवकों ने शराब के नशे में अपनी चार पहिया वाहन में सवार होकर ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और दुल्हन को गाड़ी से नीचे खींच छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा तो पति एवं ड्राईवर ने विरोध किया तो पति एवं ड्राइवर को मारपीट करने लगा।