मृतक की पत्नी कंचन अहिरवार ने शनिवार दोपहर 1:00 बजे सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसके पति का शादी से पहले किसी गांव की ही काजल नाम की से प्रेम प्रसंग था। पत्नी का आरोप है काजल के परिजनों ने अजीत को कई बार जान से मारने की धमकियां दी थीं। घटना वाले दिन भी युवती ने उसके देवर के व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था कि “अपने भाई को बचा लो।