आसींद: खारी बांध लगातार दूसरे साल लबालब, चली चादर भीलवाड़ा जिले के आसींद में स्थित खारी बांध एक बार फिर लबालब हो गया है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बांध की चादर चलने लगी, जिससे खारी नदी में पानी का बहाव शुरू हो गया है. यह 28 सालों में दूसरा मौका है जब बांध की चादर लगातार दूसरे साल चली है. इस साल क्षेत्र में हुई अच्छी मानसूनी बारिश के कारण 21 फीट भराव क्षमता व