शुक्रवार 2 बजे मीडिया सेल से मिली जानकारी अनुसार विगत देर शाम वडा बाजार में एक बालक अकेला और परेशान घूमता मिला।चौकी प्रभारी वड्डा आशीष रावत व पुलिस टीम ने बच्चें से पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि वह ऐंचोली निवासी है और रास्ता भटक गया है पुलिस ने तुरंत चौकी प्रभारी ऐंचोली से संपर्क कर उसके घर का पता लगवाया और बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।