माला टाकीज के पास से DCDF की जमीन से अवैध कब्जा जेसीबी के द्वारा हटवाया गया है । कई मकानों को जमीदोज किया गया है। यह कार्रवाई DCDF के अध्यक्ष और AR कोऑपरेटिव नायब तहसीलदार समेत कई अन्य अफसरों की मौजूदगी में की । यह तस्वीर बुधवार की दोपहर 2:30 बजे की है , जब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। AR काँपरेटिव बोले कुछ मान नहीं रहे हैं आगे भी कार्येवाही हम करेंगे।