सरधना थाना क्षेत्र के रारघना गांव में बेटी देर रात दबंगों ने पड़ोसी किस के घेर की दीवार को तोड़फोड़ दिया किसान ने विरोध किया तो दबंग लोगों ने उसको भुगत लेने तथा पूरे घेर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे डाली। पीड़ित किसान संजय ने थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन किया