खैरागढ़ एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खैरागढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सभी गतिविधियो का निरंतर आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम भूलाटोला में पोषण माह के आयोजन के संदर्भ में पोषण माह संबंधी गतिविधि पोषण प्रदर्शनी एवं एनीमिया टेस्ट का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्राम की विभिन्न शाला त्यागी बालिकाओ का एनीमिया टेस्ट किया गया। पोषण