तेजली गांव में पिछले दिनों मृतक महिला को दफनाने को लेकर के विवाद हुआ था। जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम से इस जमीन की निशान देही करने की बात कही थी। जिस पर शनिवार को शाम 4:30 बजे यह निशान देही कराई गई। और वहां पर जितनी कब्रिस्तान की जमीन थी वहां पर पिल्लर लगा दिए ताकि विवाद आगे ना बड़े। दोनों पक्ष रहे मौजूद।