देवरिया सदर तहसील में शनिवार दोपहर एक बजे के करीब एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो शैलेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।जानकारी के मुताबिक हरपुर गांव निवासी ज्वाला यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भूमि बंटवारे (धारा 24) के नाम पर कानूनगो लगातार रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत सही पाए जाने के बाद टीम ने जाल बिछाया