अलीगंज तहसील क्षेत्र के गांव बिल्सड़ पट्टी में एक कच्चा मकान अचानक रविवार की सुबह करीब 8 गिर गया।जिससे उसमें रखा भूंसा ,अनाज और साइकिल दब गई।घटना के समय इसमें कोई मौजूद नहीं था,जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।कच्चा मकान बाबूसिंह का बताया जा रहा है,बाबूराम के गुजर जाने के बाद उनकी अधेड़ पत्नी इस मकान में रहती है।हालांकि कुछ अनाज को परिजनों ने बाहर निकाल लिया ह।