विश्रामपुर अनुमंडलीय थाना परिसर में मंगलवार की शाम चार बजे समारोह आयोजित कर नये थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे का स्वागत व पुराने थाना प्रभारी सैराभ चौबे को विदाई दी गयी। समारोह की अध्यक्षता नावाडीह ओपी प्रभारी चंदन कुमार व संचालन राजन पांडेय ने किया। समारोह में स्थानीय लोगो ने जहाँ नये थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे का गर्मजोशी से स्वागत किया।