स्कूटी फिसलने से महिला और उसका तीन वर्षीय बेटा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आईटीआई नगर कॉलोनी इटावा निवासी शिल्पी कुमारी अपने मायके जसवंतनगर के मोहल्ला उनके साथ उनका बेटा शिबांश भी आये थे। मॉडल तहसील के पास पाइप डालने के लिए खोदी गई मिट्टी से गुजरते समय स्कूटी फिसल गई, जिससे मां-बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में इलाज को कराया भर्ती।