शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले के चार लोगों के साथ की गई ठगी। आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का बॉन्ड फर्जी निकलने से ग्राहकों के 15 लाख रुपए डूब गए। गुदरी मोहल्ले में सुमित कुमार, अल्पना सिंह, कल्पना सिंह और मीना कुमारी ने कंपनी में रुपए इन्वेस्ट किए थे। मेच्योरिटी होने पर जब बैंक गए तो एसिस्टेंट मैनेजर ने बॉन्ड को फर्जी बताया।