पैसेंजर का ही मोबाइल छीनकर फरार होने वाले एक कैब ड्राइवर को द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अक्षय उर्फ सनी शौकीन के रूप में हुई है। यह दिल्ली के छावला इलाके का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है। यह कैब ड्राइवर एक शख्स को रोहतक से लेकर द्वारका के धूल सिरस चौक पहुंचा था।