फ़तेहपुर जिले में ANI के पत्रकार की हत्या के बाद परिजनों ने सड़क जामकर कर DM SP से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और 1 करोड का मुआवजा व भाई को सरकारी नौकरी की मांग किया। DM SP ने अस्वासन दिया कि सरकार को उनका मांग पत्र भेजकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। एसपी ने कहा दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमो का गठन किया गया है सीघ्र सभी गिरफ्तार होंगे ।